Eksandeshlive Desk
गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस साइबर अपराध पर लगाम लगाने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है इसी क्रम में 9 साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 55 मोबाइल फोन के साथ 36 सिम कार्ड 1 एटीएम कार्ड ब बरामद किया गया है। उक्त बातों की जानकारी एसपी दीपक कुमार शर्मा और साइबर डीएसपी संदीप सुमन ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि गिरफ्तार एक अपराधी अजरुदीन अंसारी मोबाइल सप्लायर का काम करता था। एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि अजरुदीन के पास 26 मोबाइल फोन बरामद किया गया है। 6 आई फोन भी शामिल हैं। गिरफ्तार अपराधियों में गिरिडीह जिले के भेलवाघाटीथाना अंतर्गत तिलकडीह निवासी मनीष मंडल गांडेय थाना क्षेत्र के अहारडीह निवासी मुस्ताक अंसारी बेंगाबाद थाना क्षेत्र के निवासी विकास मंडल सागर तुरी गोपालपुर निवासी सागीर अंसारी लखनपुर गांव के एजाज अंसारी एनामुल हक सयूम अंसारी देवघर जिले के बुढेई थाना क्षेत्र अंतर्गत कुम्हरगडिया निवासी अजरूद्दीन अंसारी शामिल है एसपी श्री शर्मा ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर पैसे ठगी करते थे।