अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): प्रतापपुर थाना क्षेत्र के चंद्रिकला गांव में बीती रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए सूने घर से लाखों रुपये मूल्य के कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना का खुलासा तब हुआ जब घर लौटे भुक्तभोगी कलीमुद्दीन ने मेन गेट का ताला टूटा देखा। इस बारे में घर का मालिक कलीमुद्दीन ने बताया कि मंगलवार की रात लगभग साढ़े 9 बजे अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित साला के घर गया हुआ था तथा खाना खाने के बाद उन लोगों के आग्रह पर वहीं सो गया। अगले दिन बुधवार को सुबह की नमाज अदा करने के बाद लगभग साढ़े 5 बजे जब अपना घर पहुंचा तो घर का मेन गेट का ताला टूटा देख घबरा गया और चिल्लाते हुए जैसे हीं घर के अंदर दाखिल हुआ तो देखा कि सारे कमरे के ताले टूटे हुए हैं तथा सामान इधर उधर बिखरा पड़ा है। जब दौड़ कर दूसरे कमरे में गया जहां गोदरेज रखा था वो भी टूटा पड़ा था तथा चोरों ने गोदरेज की आलमारी तोड़ कर उसमें रखे सारे आभूषण उड़ा ले गए थे। भुक्तभोगी ने बताया कि चोरों ने करीब दस लाख से ऊपर के जेवर ले गए हैं जिसमें मेरी पत्नी, मेरी बहु के जेवर के साथ साथ बेटी की शादी के लिए रखे जेवरात भी शामिल हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही कलीमुद्दीन ने तुरंत प्रतापपुर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
इस बारे में थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की टीम गठित कर दी गई है। पुलिस के द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर जांच की गई है तथा कुछ जूते आदि के निशान भी उठाए गए हैं। उसके अलावा आसपास के इलाकों में लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्त में लिया जाएगा। वहीं आम ग्रामीण चोरी की इतनी बड़ी घटना से सहमे हुए हैं। आमजन में भय और आक्रोश दोनों देखा जा रहा है।घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, जबकि पुलिस अपराधियों की तलाश में लगी हुई है।
