लोहरदगा चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा ने भारतवर्ष के पहले चक्रवर्ती सम्राट महाराज जरासंध की जयंती
Eksandeshlive Desk
लोहरदगा : चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा द्वारा यदवीर धर्मशाला में भारतवर्ष के पहले चक्रवर्ती सम्राट महाराज जरासंध की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर महाराज जरासंध के चित्र पर अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा द्वारा मालयार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित किया गया। समाज के अभिभावकों एवं युवा साथियों द्वारा महाराज जरासंध की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष परमेश्वर वर्मा जी के द्वारा किया गया। उन्होंने जरासंध की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए समाज के इतिहास और आज के परिदृश्य पर चर्चा की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने कहा चंद्रवंशियों का इतिहास गौरवपूर्ण रहा है ।हमें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देते हुए। अपने गौरवपूर्ण इतिहास के बारे में भी जानकारी देने की आवश्यकता है, जिससे हम अपने गौरव को आगे बढ़ा सके। समाज को एकजुट करते हुए। इनके विकास पर ध्यान देने की आवश्यकता है। समाज का इतना गौरवपूर्ण इतिहास रहा है, परंतु आज समाज पिछड़ा क्यों है, इस पर भी चर्चा की आवश्यकता है। आज समाज आगे इसलिए नहीं बढ़ पा रहा है क्योंकि लोग एक दूसरे का सहयोग करने की अपेक्षा एक दूसरे की उपेक्षा करने पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। हमें इससे बचना चाहिए और सब लोगों को एक साथ आगे बढ़ने के लिए एकजुट एवं एकमत होने की आवश्यकता है।
राजेंद्र वर्मा ने सभी चंद्रवंशियों को मगध नरेश महाराज जरासंध की जयंती की शुभकामना देते हुए सबकी खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की और सबों को आपसी प्रेम और सौहार्द से रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि चंद्रवंशियों का इतिहास गौरवपूर्ण रहा है, परन्तु समय के साथ हम पिछड़ गये हैं। हमें अपना वर्तमान और भविष्य भी गौरवपूर्ण बनाना है। हमें मिलजुल कर एक दूसरे का सहयोग करते हुए अपनी बुराइयों को छोड़ते हुए आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। चंद्रवंशी समाज हमेशा से सामाजिक रहा है और समाज हित में कार्य करने का कोशिश किया है। यह समाज सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखता है। हम भी यही चाहते हैं कि सभी लोग आगे बढ़ें। इसके लिए हमें एक रणनीति बनानी होगी, रूपरेखा तय करनी होगी कि हमारे समाज का एक-एक व्यक्ति खुशहाल कैसे बने। हम एक दूसरे का सहयोग कैसे कर पाए। इस पर विचार करने की आवश्यकता है। आज के कार्यक्रम में जिले के बहुत से चंद्रवंशी साथी शामिल हुए, जिसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष परमेश्वर वर्मा, युवा अध्यक्ष मनोरंजन वर्मा, जिला प्रवक्ता सागर वर्मा, रामू राम वर्मा, धनंजय वर्मा, सुबोध राम, गौतम वर्मा, सुनील वर्मा, सचिन राम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
