चार दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन

Sports States

Eksandeshlive Desk

मांडर : मांडर प्रखंड के बोबरो फुटबॉल मैदान में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व डीडीसी सह समाजसेवी डॉ. परमेश्वर भगत ने फीता काट कर चार दिवसीय फुटबाल मैच का उदघाटन किया।

उदघाटन के पश्चात उन्होंने खेल के महत्व और खिलाड़ियों की मेहनत की सराहना की। टूर्नामेंट का आयोजन स्थानीय खेल मैदान में किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। डॉ भगत ने कहा कि खेल समाज में एकता और सामूहिक प्रयास को प्रोत्साहित करता है। उन्होंने युवाओं को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने और खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस टूर्नामेंट की शुरुआत से स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। उद्घाटन समारोह में मांडर प्रखंड अंजुमन कमिटी के सेक्रेटरी अफरोज हुसैन और स्थानीय लोग भी शामिल हुए। टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए उन्होंने आयोजकों को शुभकामनाएँ दीं। यह आयोजन क्षेत्र में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। डॉ भगत ने आशा व्यक्त की कि यह टूर्नामेंट आगामी वर्षों में भी इसी तरह की ऊर्जा और उत्साह के साथ जारी रहेगा। टूर्नामेंट को सफल बनाने मुख्य रूप से कमिटी के अध्यक्ष लक्षण उरांव, उपाध्यक्ष निर्मल उरांव, सचिव इमरान अंसारी, कोषाध्यक्ष मनोज उरांव, ग्राम प्रधान धौवा उरांव, मोमिन अंसारी, अरुण लकड़ा, राजूराम, समसुद्दीन अंसारी आदि। मौके पर सैकड़ो की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।