चार साल बीत चुके है अब तक नहीं बना बसमतिया देवी का दिव्यांगता प्रमाण पत्र  

States

Eksandeshlive Desk

लातेहार/बरवाडीह : आदिम जनजाति परिवार की बसमतिया देवी चार साल से दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने के लिये कार्यालयों के चक्कर काट रही है। लेकिन अब तक उनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है प्रमाण पत्र नहीं बनने की वजह से बसमतिया देवी को सरकारी योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है।  इतना ही नहीं वह  ट्राईसाइकिल या बैसाखी जैसे छोटे लाभ से भी वंचित रह जा रही है , प्रमाण पत्र नहीं रहने के कारण उसे किसी प्रकार के पेंशन योजना का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। बता दें कि प्रखंड के मंगरा पंचायत के हेंदेहास गांव निवासी बसमतिया देवी का चार साल पहले एक सड़क दुर्घटना में एक पैर कट गया था।
बसमतिया देवी ने जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर से मुलाकात कर अपनी समस्या को बतायी है संतोषी शेखर ने कहा कि आदिम जनजाति परिवार की महिला का पैर पूरी तरह कट जाने के बाद भी इसका प्रमाण पत्र अब तक नहीं बन पाना दु:खद है। उन्होंने कहा कि प्रखंड प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से बात कर के बसमतिया देवी का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाया जायेगा ताकि उसे सभी सरकारी लाभ मिल सके उन्होंने संस्थाओं के माध्यम से कृत्रिम पैर भी लगवाने का आश्वासन दिया गया।