चौकीदार पद के लिये निकाले गए विज्ञापन में की संशोधन की मांग

Ek Sandesh Live

Amit Ranjan

सिमड़ेगा: जलडेगा के भाजपा नेता सह सांसद प्रतिनिधि सुजान मुंडा ने जिले में चौकीदार पद के लिये निकाले गए विज्ञापन में ओबीसी समाज के लिये एक भी सीट रिजर्व नहीं किये जाने पर विज्ञापन में संशोधन की मांग की है, साथ ही उन्होंने अनुबंध के आधार पर चौकीदार पद के लिए निकाले गए विज्ञापन संख्या 01/2023 को तत्काल निरस्त करते हुए नए सिरे से ओबीसी के लिए भी कुछ सीटें रिजर्व कर विज्ञापन निकाले जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी किया गया आरक्षण रोस्टर समझ से परे है, सरकार को लगता है कि सिमडेगा जिले में ओबीसी की संख्या शून्य है। इसी के तहत आरक्षण रोस्टर निकालते हुए सिमडेगा जिले में ओबीसी के लिए आरक्षण शून्य कर दिया गया है। जिसके बाद हमारे जिले के ओबीसी समुदाय में आने वाले युवाओं के लिए किसी भी पद में एक भी सीटें आरक्षित नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल चौकीदार पद पर 104 सीटों के लिए अनुबंध के आधार पर नौकरी हेतु नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है। पर सोंचने वाली बात यह है कि इसमें ओबीसी कैटेगरी के लिए एक भी सीटें आरक्षित नहीं है। ऐसे में हमारे जिले के पढ़े लिखे ओबीसी समुदाय से आने वाले बेरोजगार युवा अपने ही जिले में नौकरी से वंचित हो रहे हैं। अगर ऐसे ही हर नियुक्ति में ओबीसी की संख्या शून्य रही तो जिले में ओबीसी समुदाय के तहत आने वाले बेरोजगार युवाओं की फौज खड़ी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन चौकीदार पद के लिए निकाले गए विज्ञापन को तत्काल निरस्त करे। उन्होंने कहा कि अगर नियुक्ति प्रक्रिया में राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन संसोधन नहीं करती है तो आने वाले दिनों उग्र आंदोलन किया जाएगा। सड़क से लेकर सदन तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा और इसकी सारी जवाब देही राज्य सरकार और जिला प्रशासन की होगी।