अजय राज,
प्रतापपुर(चतरा):प्रखंड के योगियारा पंचायत अंतर्गत कुब्बा गांव में गुरुवार को लगभग 4 बजे आठ वर्षीय एक बच्चे की मौत आहार में डूबने से हो गई।। इस बारे में मृतक बच्चे का चाचा छोटू भोक्ता ने बताया कि मेरा भतीजा अजय कुमार पिता भोला गंझु एनपीएस कुब्बा स्कूल में चौथी क्लास का छात्र था तथा करीब 3 बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर आया तथा स्कूल बैग रख कर गांव के पास ही छोटी आहार में अन्य दोस्तों के साथ खेलने चला गया। अचानक लगभग चार साढ़े चार बजे के करीब बच्चों का शोर सुन कर जब गांव के लोग दौड़े तो देखा कि एक बच्चा डूब रहा है उसे बचाने के बाद जब किनारे लोगों की नजर पड़ी तो देखा कि एक और बच्चे का कपड़ा आदि पड़ा हुआ है पूछे जाने पर बच्चों ने डरते हुए बताया कि एक और बच्चा नहाने के लिए पानी में उतरा था और बाहर नहीं आया है। लोगों ने जब खोज बिन किया तो एक बच्चे का शव गहरे पानी में तैरते हुए दिखाई दिया। यह देख सभी लोग सन्न रह गए।। मासूम बच्चे की मौत से पूरा कुब्बा गांव में मातम पसरा हुआ है।वहीं परिजनों के द्वारा घटना की जानकारी पंचायत के मुखिया आशीष भारती को दी गई परंतु किसी ने भी इसमें कोई रुचि नहीं दिखाई। अनुसूचित जनजाति के इस गरीब परिवार के मासूम बच्चे की मौत की खबर सुन कर जिला परिषद प्रतिनिधि संतोष कुमार राणा ने तत्काल प्रतापपुर थाने को अवगत कराया। इस बारे में थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि उक्त दुखद घटना की सूचना देर शाम को प्राप्त हुई है तथा सड़क मार्ग नहीं होने के कारण उस दुर्गम क्षेत्र में रात्रि पहर जाना संभव नहीं है अतः शुक्रवार की सुबह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जाएगा ताकि गरीब परिवार को सरकारी प्रावधान के अनुसार जो भी मुआवजा आदि है वो उसे मिल जाय।।
