MUKESH KUMAR
नामकुम: मुख्यमंत्री पशुधन योजना अंतर्गत शनिवार को डूंगरी पंचायत व रामपुर पंचायत के ग्राम चेने गांव के 30लाभुकों के बीच ब्रायलर मुर्गी व बत्तख के चुजे का वितरण किया गया। सभी प्रखण्ड प्रमुख आशा कच्छप, प्रखण्ड पशुपाल पदाधिकारी डॉ अमरेन्द्र श्रीवास्तव,विधायक प्रतिनिधि मोधा कच्छप मुखिया जीता कच्छप के द्वारा सभी लाभुकों को वितरण किया गया। इस दौरान लाभुक बैजू नायक, मनीष नायक को चुजे सुशीला लकड़ा को ब्रायलर मुर्गे व बत्तख के चुजे दिया गया।
रामपुर पंचायत के ग्राम चैन में सुशील लकड़ा को ब्रायलर चूजा वितरण किया गया। मौके पर प्रखण्ड प्रमुख आशा कच्छप ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों महिलाएं व युवाओं को कैसे स्वालंबी बनाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। इस योजना के तहत ग्रामीणों आमदनी के साथ-साथ रोजगार के अवसर के रूप कार्य कर सकते हैं। वहीं डॉ अमरेन्द्र श्रीवास्तव ने सभी लाभुकों को रख रखाव व बीमारी बचाव के सभी जानकारी दी।