आईपीएल 2023 में आज (20 मई) का पहला मुकाबला दोपहर 3.30 से खेला जाएगा. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होंगे. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. वहीं, चेन्नई अभी भी इस रेस में बनी हुई है. सीएसके अगर यह यह मुकाबला जीत जाती है तो सीधे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी लेकिन अगर यह मुकाबला सीएसके हार जाती है तो टीम को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
हार के बाद दूसरी टीमों पर होना होगा निर्भर
बता दें कि IPL 2023 के लिए अभी तक केवल एक टीम गुजरात ने क्वालीफाई किया है. वहीं, प्लेऑफ की रेस में अभी तीन टीमों का नाम आना बाकी है. इस रेस में फिलहाल पांच टीमें हैं, जिसमें से तीन टीमों को प्लेऑफ में जगह मिलेगी.
ये पांच टीमें प्लेऑफ की रेस में
बता दें कि अभी भी प्लेऑफ की रेस में कुल पांच टीमें लगी हुई है. जिसमें सीएसके, मुंबई, एलएसजी, राजस्थान और आरसीबी के नाम शामिल हैं. ऐसे में कौन सी तीन टीमें प्लेऑफ की लिए क्वालीफाई करती हैं वो देखना काफी दिलचस्प होगा.
ये है प्वाइंट्स टेबल का हाल