छापेमारी में अवैध जुआ अड्डे का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार

Ek Sandesh Live

Govind Pathak

जमशेदपुर: साकची बाजार स्थित जायसवाल होटल के पीछे चल रहे अवैध जुआ अड्डे पर पुलिस ने छापेमारी कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में गोलमुरी के केबुल बस्ती रोड नंबर दो निवासी बबलू कुमार महतो, मानगो जवाहरनगर बगानशाही निवासी रईश अहमद, कदमा भाटिया बस्ती केपीएस स्कूल रोड नंबर चार निवासी अरुण कुमार शर्मा, सीतारामडेरा के भुइयांडीह कल्याणनगर निवासी प्रदीप पोद्दार, गोलमुरी बजरंग नगर निवासी गणेश यादव और भुइयांडीह कल्याणनगर निवासी नीरज कुमार सिंह शामिल हैं।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि साकची बाजार स्थित जायसवाल होटल के पीछे कुछ लोग भोले-भाले नागरिकों को पैसे दोगुना और चार गुना करने का लालच देकर अवैध जुआ खेलवा रहे हैं। सूचना मिलते ही वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि 5-6 लोग जोर-जोर से “10 के बदले 20, 20 के बदले 40” का लालच देकर लोगों को निवेश करने के लिए उकसा रहे थे। पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगे, लेकिन पुलिस दल ने तत्परता दिखाते हुए छह लोगों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से जुआ खेलने के सामान और नगद पैसे बरामद किए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश जारी है। इस छापेमारी के बाद इलाके में जुआ संचालकों में हड़कंप मच गया है। पुलिस का कहना है कि शहर में इस तरह के अवैध धंधों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।