छापेमारी से अवैध कोयला कारोबारियों में मचा हड़कंप

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

धनबाद/पुटकी : पुटकी थाना के क्षेत्र के अंतर्गत गोपालीचक से कट रोड लोयाबाद जाने वाले सड़क के किनारे बंद जीटीपी के पास बंद शिरमुहान को खोल कर अवैध कोयला खनन की सूचना पर पुटकी पुलिस, गोपालीचक कोलियरी के अधिकारी और सीआईएसएफ के द्वारा संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी किया टीम ने अवैध मुहाने की भराई कर उसे मुहाना बंद कर दिया। इस छापेमारी के बाद अवैध कोयला कारोबार में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया। सीआईएसएफ ने चल रहे अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही और अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रखने की चेतावनी दी है।

यह कार्रवाई पुलिस एवं बीसीसीएल और सीआईएसएफ के संयुक्त प्रयास से की गई है, जिससे स्थानीय प्रशासन ने अवैध कोयला कारोबार पर नकेल कसने की दिशा में एक मजबूत कदम बढ़ाया है। जिससे क्षेत्र के लोगों ने इस कदम की सराहना की और उम्मीद जताई कि आगे भी ऐसे कदम उठाए जाएंगे ताकि अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके

Spread the love