कुमार कुलदीप
टंडवा(चतरा):टंडवा चतरा मुख्य पथ स्थित शहीद चौक से उड़सु तक सड़क किनारे जय अम्बे रोड लाइंस के बैनर लगे मालवाहक वाहन खड़े होने लगे हैं।जिसके कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।लोगो को आवागमन करने में काफी दिक्कत हो रही है। कई बार उक्त स्थल पर दुर्घटना भी हो चुकी है।कोयला लोड व अनलोड वाहन हमेशा दिनभर वाहन इस रोड में लगे रहते हैं।सड़क के किनारे वाहन लगने से सड़क संकीर्ण हो जाती है।उक्त पथ से हर रोज काफी संख्या में छोटे-बड़े वाहनो का परिचालन होता है। सबसे अधिक खतरा बाइक सवार राहगीर को बनी रहती है।पूर्व में उक्त स्थल पर खड़े ट्रक में बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी थी।जिससे एक युवक की मौत हो गयी थी। पिछले कुछ दिन से पुनः सड़क किनारे वाहन लगने लगे हैं।उक्त वाहन जय अंबे रोड लाइंस की बैनर से लगे हाइवा का आतंक से आवागमन कर रहे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पर जिला प्रशासन पहल नहीं करती है तो जय अंबे रोड रोडलाइंस की हाइवा से दुर्घटना घट सकती है।