छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है विश्वविद्यालय प्रशासन: अभिषेक शुक्ला

360° Education Ek Sandesh Live

sunil

रांची : अखिल झारखंड छात्र आजसू का प्रतिनिधिमंडल रांची विश्वविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला एवम मारवाड़ी कॉलेज अध्यक्ष विशाल कुमार यादव के नेतृत्व में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा का घेराव कर उन्हें छात्र-छात्राओं से संबंधित परेशानियों से अवगत कराया। मौके पर श्री शुक्ला ने कहा की आज ही मारवाड़ी महाविद्यालय सेमेस्टर 4 का परीक्षाफल प्रकाशित हुआ है जिसमें महाविद्यालय के एक भी छात्र-छात्राएं पास नहीं है सभी को प्रमोट किया गया है यह कहीं ना कहीं महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के कार्यशाली पर सवाल खड़ा करता है। उन्होंने कहा कि मारवाड़ी महाविद्यालय में अमानत की परीक्षा हुए 7 माह से ऊपर का समय बीत गया के परंतु अमानत का रिजल्ट अभी तक प्रकाशित नहीं किया गया। वही मौके पर मौजूद मारवाड़ी महाविद्यालय के अध्यक्ष विशाल कुमार यादव ने कहा की मारवाड़ी कॉलेज की आॅटोनॉमी कंटिन्यू हुई है ना कि समाप्त होने के बाद दोबारा मिला है इसलिए महाविद्यालय प्रशासन परीक्षा परीक्षा संचालन एवं परीक्षा फल का प्रकाशन का काम स्वयं देखें। आगे छात्र आजसू के सदस्यों ने कहा की 7 दिनों के अंदर महाविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र-छात्राओं के रिजल्ट को सुधार कर पुन प्रकाशित नहीं किया गया एवं मारवाड़ी महाविद्यालय को परीक्षा एवं परीक्षा फल प्रकाशित करने की अनुमति नहीं दी गई तो अखिल झारखंड छात्र संघ आजसू मारवाड़ी महाविद्यालय में तालाबंदी करने के लिए बाध्य होगी। रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा ने कहा की जल्द ही सभी समस्या का समाधान किया जाएगा, मारवाड़ी महाविद्यालय ही अब अपने सारे परीक्षा करवाएगी, मारवाड़ी महाविद्यालय का रिजल्ट पुन: प्रकाशित किया जाएगा।