रांची: अबुआ अधिकार मंच, झारखंड के पदाधिकारी विपिन कुमार यादव ने झारखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के नाम आज मांग पत्र सौप कर कहा है कि झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित खएळ परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया में राज्य भर के छात्र-छात्राओं को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि फॉर्म भरते समय मैट्रिक से लेकर स्नातकोत्तर तक के डिग्री प्रमाणपत्र अपलोड करने की अनिवार्यता रखी गई है। जबकि राज्य के अधिकांश विश्वविद्यालयों से इतने कम समय में डिग्री प्रमाणपत्र प्राप्त कर पाना संभव नहीं है, जिससे हजारों विद्यार्थियों का भविष्य प्रभावित होने की स्थिति बन गई है। विपिन यादव ने आगे कहा कि 15 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में दीपावली एवं छठ पूजा के कारण अवकाश रहा, जिसके चलते विश्वविद्यालयों में किसी प्रकार का प्रशासनिक या शैक्षणिक कार्य नहीं हो पाया। ऐसी स्थिति में छात्रों के लिए निर्धारित समय सीमा के भीतर फॉर्म पूर्ण करना अत्यंत कठिन है। श्री यादव ने अबुआ अधिकार मंच की ओर से झारखंड लोक सेवा आयोग से खएळ परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि कम-से-कम 15 दिनों के लिए बढ़ाने की मांग की गई है, ताकि सभी विद्यार्थी आसानी से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकें।अबुआ अधिकार मंच, झारखंड ने आयोग से इस मांग पर शीघ्र निर्णय लेने की अपील की है, जिससे हजारों छात्र-छात्राओं को राहत मिल सके।बिपिन कुमार यादव ने कहा के छात्र हित मे तिथि संसोधन नहीं क्या गया तो मंच आंदोलन के
