छात्र-छात्राओं से डिग्री के नाम पर की अवैध वसूली पर रोक लगाए विश्वविद्यालय: अभिषेक शुक्ला

360° Education Ek Sandesh Live


Sunil Verma
तीन सूत्री मांग को लेकर छात्र आजसू का प्रतिनिधिमंडल रांची विश्वविद्यालय के कुलपति से मिला

रांची: अखिल झारखंड छात्र संघ आजसू का प्रतिनिधिमंडल रांची विश्वविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति अजीत कुमार सिन्हा के नाम से तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा। जिसमें रांची विश्वविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने कहा विश्वविद्यालय द्वारा फाइनल ईयर मैं नामांकन के समय ही डिग्री शुल्क ले लिया जाता है पर जब छात्र छात्राएं पास होकर अपनी डिग्री विश्वविद्यालय लेने जाते हैं तो उनसे 100 लेना किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है, विश्वविद्यालय को इस पर अभिलंब रोक लगाना चाहिए। वहीं वर्ष 2023 के पहले जितने भी छात्र-छात्र हैं पास हो चुके हैं उनकी डिग्री उनके विभाग को उपलब्ध करा दी जाए ताकि छात्र इधर-उधर भटकने के बजाय सीधे अपने विभाग से डिग्री प्राप्त कर ले। यूजी और पीजी नए सत्र का परीक्षा समय पर लिया जाए एवं परीक्षा फल समय पर प्रकाशित किया जाए ताकि छात्र-छात्राओं का सेशन निश्चित अवधि में कंप्लीट हो और उन्हें कहीं बाहर एडमिशन लेने में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन अभिलंब एकेडमिक कैलेंडर प्रकाशित करें। वहीं कुलपति अजीत कुमार सिन्हा ने फोन पर आश्वासन दिया की सभी समस्याओं का समाधान जल्द कर दिया जाएगा। मौजूद छात्र आजसू के राहुल तिवारी एवं अन्य सदस्यों ने कुलपति से कहा कि अगर 7 दिनों के अंदर इन सभी मामलों पर कार्रवाई नहीं की गई तो छात्र आजसू आंदोलन के लिए बाध्य होगी।