छात्र एवं युवा वर्ग को वर्तमान राज्य सरकार ने ठगने का काम किया : अभिषेक शुक्ला

360° Education Ek Sandesh Live

Sunil

रांची: अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के रांची विश्वविद्यालय के अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार के पास युवाओं एवं छात्र-छात्राओं के भविष्य निर्माण के लिए कोई रोड मैप नहीं है। वर्तमान राज्य सरकार ने बीते 4 साल 7 महीनो में एक भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा सही तरीके से करवाने में विफल रही है। इन इन 4 साल 6 महीना के दौरान जितनी भी प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया जो लगभग सभी परीक्षा विवाद की भेंट चढ़ गई। 2019 के विधानसभा चुनाव में राज्य सरकार ने युवाओं एवं छात्र-छात्राओं को लेकर जितने भी वादे किए थे चाहे वह 5 लाख सालाना नौकरी या छात्र-छात्राओं को बेरोजगारी भत्ता यह सभी वादे धरे के धरे रह गए एवं आज के वर्तमान स्थिति में यह सभी वादे खोखले साबित होते हुए नजर आते हैं। वर्तमान राज्य सरकार के कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर नजर आता है। यह सरकार युवाओं से 2019 के विधानसभा के चुनाव में किए गए वादों के बिलकुल विपरीत काम कर रही है। छात्र -छात्राएं एवं युवा वर्ग अपने आप को छला एवं ठगा हुआ महसूस कर रहा है। पिछले 5 वर्षों का इतिहास उठाकर देखा जाए तो यह सरकार द्वारा जब भी कोई नियुक्ति के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया तो उसमें बड़े पैमाने पर धांधली हुई चाहे वह जेपीएससी की परीक्षा हो चाहे वह जेएसएससी की या अन्य परीक्षाएं हो। वर्तमान राज्य सरकार ने प्रवेश परीक्षा को मजाक बना कर रख दिया है परीक्षा का एडवर्टाइजमेंट आते हैं विवाद शुरू हो जाता है , परीक्षा होने से पहले प्रश्न पत्र लीक हो जाना यह सभी बातें राज्य सरकार पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करती है के वह युवाओं एवं छात्र-छात्राओं के भविष्य को लेकर कितनी चिंतित है।

Spread the love