छात्र संघ आजसू ने स्कॉलरशिप फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की

360° Education Ek Sandesh Live


sunil
रांची:
अखिल झारखंड छात्र संघ आजसू का एक प्रतिनिधिमण्डल रांची विश्वविद्यालय के अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रधान सचिव को मांग पत्र सौंपते हुए स्कॉलरशिप फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की। मौके पर मौजूद रांची विश्वविद्यालय के वरीय उपाध्यक्ष रोहित चौधरी ने कहा के लोकसभा चुनाव मे अधिकारियों के व्यस्तता के कारण बहुत सारे छात्र-छात्राओं का जाति प्रमाण पत्र एवं इनकम सर्टिफिकेट नहीं बन पाया है जिसके चलते वह सभी छात्र-छात्रा है स्कॉलरशिप फॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं ऐसे में उन वंचित छात्र-छात्राओं झारखंड सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा स्कॉलरशिप फॉर्म भरने का मौका मिलना चाहिए। रांची विश्वविद्यालय के सचिव रोशन नायक ने कहा की छात्र हित मे स्कॉलरशिप फॉर्म भरने की तिथि को नही बढ़ाया गया तो छात्र आजसू आंदोलन के लिए बाध्य होगी। मौक पर मुख्य रूप से रोहित चौधरी, रोशन नायक,सूरज, के अलावा कई अन्य सदस्य मौजूद थे।