KAMESH THAKUR
रांची: सुखदेव नगर थाना क्षेत्र अंतर्र्गत इन्द्रपुरी रोड़ न०02 मेधा कुमारी युवती ने घर में लगे पंखे में दुपटा को बांधकर आत्महत्या कर ली। युवती सरला बिरला विश्वविद्यालय में पढ़ती थी। मंगलवार को छात्रा का परीक्षा था। छात्रा के परिजनो ने पंखे से उतार कर इलाज के लिए रिम्स अस्पताल ले गये। रिम्स के डाक्टरो ने जांच करने के बाद मृत धोषित कर दिया। मृत छात्रा के पिता रामेश्वर भगत ने सुखदेव नगर थाने की पुलिस को बताया कि मैं और मेरी पत्नी मंगलवार की सुबह 08 बजे पिस्का मोड बस स्टैण्ड स्कूटी से छोडने गये थेंं। तब मेरी छोटी बेटी ने मोबाईल से बताया कि मेधा कुमारी पंखे से दुपटा के सहारे फांसी लगा ली हैं। घर पहुंचने से पहले ही मेरी बेटी को पडोसियों ने रिम्स ईलाज के लिए ले गये थें। जहा रिम्स के डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। सुखदेव नगर थाने की पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया हैं।