शिशु विद्या मंदिर कुडू में स्नेह मिलन समारोह का हुआ आयोजन
NUTAN
कुडू/लोहरदगा : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुडू में शनिवार को स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया, समारोह का उद्घाटन विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष विकास साहदेव एवं सचिव अनुराधा सिंह, प्रधानाचार्य रूपेश कुमार सिंह एवं सेंसई अमित सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। आयोजित कार्यक्रम में 10वी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले भैया बहनों के साथ अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन कर पदक प्राप्त करने वाली बहनों अनुष्का लोहारा, आर्या सिंह, गायत्री कुमारी,रिया कुमारी को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष विकास साहदेव ने छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षा के साथ खेल के क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर अपने साथ विद्यालय परिवार और परिजनों का नाम रोशन करने का आह्वाहन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे सचिव अनुराधा सिंह ने जीवन में आगे बढ़कर परिश्रम से सफलता अर्जित करने की बात कही,कार्यक्रम को सेंसई अमित सिंह,रूपेश कुमार, पार्वती देवी,पिंकी कुमारी,धनोज महतो आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान विद्यालय के भैया बहनों ने विद्यालय में बिताए खट्टी मीठी यादों को साझा किया। मौके पर मानसी कुमारी, प्रतिमा कुमारी के साथ विद्यालय के भैया बहने कार्यक्रम में शामिल हुवे।
