विधायक भूषण बाड़ा ने किया परीक्षा केन्द्र् का निरीक्षण

Education Ek Sandesh Live

केन्द्र् में सभी मुलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

AMIT RANJAN
सिमडेगा:
जिले के तीन केन्‍द्रों में सीबीएसई बोर्ड के मैट्रिक की परीक्षा शनिवार से शुरु हुई। पहले दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा संपन्‍न हुई। बताया गया कि परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्‍त महौल में संपन्‍न हुई। इधर विधायक भूषण बाड़ा ने संत जोंस स्‍कूल फरसाबेड़ा स्थित परीक्षा केन्‍द्र का निरीक्षण किया। मौके पर विधायक ने परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए की गई तैयारी की जानकारी ली। विधायक परिक्षार्थियों से भी उनकी परेशानियों से अवगत हुए। साथ ही केन्‍द्राधिक्षक को केन्‍द्र में परीक्षा से संबंधित सभी जरुरी मुलभूत सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया। उन्‍होंने केन्‍द्र में समय समय पर परीक्षार्थियों के लिए पेयजल की व्‍यवस्‍था उपलब्‍ध कराने का भी निर्देश दिया। वहीं बेंच डेस्‍क एवं शौचालय की स्थिति से भी जानकारी ली। इधर परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी परीक्षा केंद्रो में विभिन्न स्कूलों के शिक्षक शिक्षकाओं को वीक्षण कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। मौके पर विधायक ने सभी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं भी दी। विधायक के साथ जिप सदस्‍य जोसिमा खाखा भी उपस्थित थी।