AMIT RANJAN
सिमडेगा: खेल की नगरी सिमडेगा में क्रिकेट खेल के विकास के लिए सिमडेगा क्रिकेट एसोसिएशन के एक्सक्यूटिव मेंबर की बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष सह एसपी सिमडेगा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिले में क्रिकेट के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
खेल की नगरी सिमडेगा हॉकी खेल में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान रखता है। यहां अब क्रिकेट खेल को भी मुकाम तक पहुंचाने के लिए आज सिमडेगा क्रिकेट एसोसिएशन के एक्सक्यूटिव मेंबर एसोसिएशन के अध्यक्ष सह एसपी सिमडेगा सौरभ के साथ बैठक कर मंथन किए। बताया गया कि सिमडेगा क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा हर दिन जिले के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मल्टीपर्पस स्टेडियम में क्रिकेट का अभ्यास कराया जाता है। एसोशिएशन द्वारा बताया गया कि वर्तमान में एसोसिएशन के अधीन 20 क्रिकेट क्लब हैं। जिनके माध्यम से सिमडेगा सहित झारखंड के बच्चे अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर जिला स्तरीय लीग मैच खेलते हैं। इस लीग में बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम को विभिन्न आयु वर्ग के जिला स्तरीय टीम में शामिल कर अंतर जिला खेलने भेजा जाता है। बताया गया कि इस चयन में एसोसिएशन की कोशिश होती है कि जिले के अधिक से अधिक बच्चे इस टीम में शामिल हों। बैठक में इस बात की भी चर्चा हुई कि जेएससीए के मापदंड एवं दिशा निर्देश का पालन कर ही खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया पूरी की जाती है। अध्यक्ष सह एसपी सिमडेगा ने इसे और प्रभावी बनाने के लिए अन्य उपसमितियों के अलावा अनुशासनिक समिति बनाने का निर्देश दिया। फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से अनुशासनिक समिति का गठन किया गया। बैठक में एसोसिएशन द्वारा बताया गया कि बच्चे के आधार कार्ड में जन्मतिथि में छेड़छाड़ होने पर बच्चे का सलेक्शन टीम में नहीं होता है। टीम में शामिल होने वाले सभी बच्चों का सार्टिफिकेट वेरिफिकेशन झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा किया जाता है। बैठक में एसपी सिमडेगा ने जिले में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए जिले के सभी प्रखंडों में एक क्रिकेट क्लब निर्माण करने का निर्देश दिए। साथ ही कहा कि पुलिस परिवार से प्रत्येक थाना क्षेत्र में क्रिकेट के विकास और टीम गठन के लिए हरसंभव मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि जिले में क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा क्रिकेट खेलने वाले बच्चों सारी जानकारी मिल सके इसके लिए चयन से पूर्व मीडिया के माध्यम से सारी प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध कराई जाए। एसपी ने जिला क्रिकेट एसोसिएशन को चयन कमिटी, टूर्नामेंट कमिटी और अनुशासन कमिटी के गठन को सहमति प्रदान किया। उन्होंने कहा कि जिले में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए सिमडेगा पुलिस परिवार हर वक्त सहयोग देने को तैयार है।इस बात की भी चर्चा की गई कि जिले में चलने वाले लीग में खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर ही विभिन आयु वर्ग के जिला टीमों का गठन सुनिश्चित किया जाएगा,साथ ही जेएससीए के दिशा निर्देशों का भी खयाल रखा जाएगा। इस बाबत अनावश्यक पैरवी और दबाव को भी नजरअंदाज करने की बात कही गई। अध्यक्ष सह एसपी ने इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिया कि चयन प्रक्रिया में यदि विवाद हो तो गठित अनुशासनिक समिति और जिला क्रिकेट एसोसिएशन इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले पर स्वयं उनको या जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव से अपनी बात रख सकते है।उन्होंने स्पष्ट कहा यहां क्रिकेट का विकास हो और हर प्रखंड में क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ी निकलें। मौके पर सिमडेगा क्रिकेट एसोसिएशन के एक्सक्यूटिव मेंबर श्रीराम पूरी, सुनील कुमार, सुहैब शाहिद, अनूप श्रीवास्तव, शशि भूषण मिश्रा, तौकीर उस्मानी, तस्लीम आरिफ तसु, प्रेम गिरी, मिराज आलम,राम नारायण गोप, धन्नजय सिंह, दिलीप तिर्की, सुनील सहाय, आशीष शास्त्री और अमन मिश्रा उपस्थित रहे।