उपायुक्त सिमडेगा ने पंचायत भवन का किया औचक निरीक्षण

Ek Sandesh Live States

पंचायत अंतर्गत संचालित कार्य योजनाओं की ली विस्तृत जानकारी

AMIT RANJAN

सिमडेगा: उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह ने पाकरटांड़ प्रखंड का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सिकरियाटांड़ पंचायत भवन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा पंचायत अंतर्गत संचालित कार्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली। तथा जाॅब कार्ड रजिस्टर, 15 वें वित्त योजना पंजी, योजना अभिलेख, रजिस्टर -2 ग्राम सभा एवं सोशल ऑडिट सभा रजिस्टर, सामग्री पंजी, शिकायत पंजी, परिसंपत्ति पंजी सहित अन्य रजिस्टर की जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वहीं योजना का अभिलेख, एमबी बुक, ई-मास्टर रोल निर्गत की जांच किया गया। पंचायत भवन, सिकरियाटांड़ का निरीक्षण क्रम में पाया गया कि कैश बुक मेंटेन नहीं किया गया है।

इसके पश्चात् उपायुक्त महोदय ने कई लाभुकों एक ही जगह पर 30 एकड़ में लगे आम बागवानी योजना का निरीक्षण किया। वहां पर कार्य करने वाले मजदूरों से मिले, सभी मजदूरों से दैनिक मजदूरी भुगतान की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने लाभुकों से भी मुलाकात की तथा पेड़ की बेहतर रख रखा करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने इंटरक्रॉपिंग के तहत खाली जगह पर सब्जी की खेती करने के लिए प्रेरित किया। तथा कई किसानों द्वारा सब्जी की खेती गई थी जिसे देख उपायुक्त अन्य किसानों को प्रेरणा लेने की बात कहीं। मनरेगा के तहत मिली सिंचाई कुप संवर्धन योजना का भी निरीक्षण किया। उपायुक्त महोदय कुआं की खुदाई कराकर उसकी पत्थर से पटाई कर योजना पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने पाकरटांड़ प्रखंड सभागार में सभी कर्मीयों संग बैठक की। इस दौरान मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं की क्रियान्वयन व प्रगति की विस्तृत समीक्षा किया। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की। प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना की निर्धारित लक्ष्य की जानकारी ली। तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 में छुटे हुए लाभुकों की सर्वे से संबंधित कार्य में सुधार लाने का निर्देश दिया। वित्तीय वर्ष 2016-17 से लेकर 2023- 24 तक लंबित 11 आवास निर्माण कार्य को पूर्ण कराने का की बात कहीं। साथ ही अंबेडकर आवास एवं पीएम जनमन आवास योजना के अंतर्गत लंबित कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया। बागवानी योजना के अंतर्गत जलकुंड निर्माण में काफी कम किया गया है। इसे शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा मानव दिवस सृजन की समीक्षा की गई। सभी पंचायत में महिला मजदूरों का जॉब कार्ड निर्गत करने का निर्देश दिया साथ ही मनरेगा कार्यों में महिला मजदूरों को इंगेज करने की बात कहीं। पाकरटांड़ प्रखंड के सभी 6 पंचायतों में एक-एक किलोमीटर मोरम पथ निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा पंचायती राज के अंतर्गत टाइड एवं अनटाइड मद में प्राप्त राशि को शत् प्रतिशत खर्च करने हेतु योजनाओं का चयन कर क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया। अंत में उपायुक्त महोदय ने सभी कर्मियों से कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन एवं नियमों के अनुरूप कार्य करेंगे। किसी प्रकार की योजनाओं के क्रियान्वयन पर गड़बड़ी की जाती है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, एलआरडीसी-सह- निर्देशक डीआरडीबी अरुणा कुमारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी दयानंद कार्जी, प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा तिर्की, मुखिया सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।