क्षेत्र का विकास व जनता की समस्याओं को दूर करना मेरी प्राथमिकता है: नमन बिक्सल कोंगाड़ी

Ek Sandesh Live

AMIT RANJAN

ठेठईटांगर: आज ठेठईटांगर प्रखंड अंतर्गत अम्बापानी गिरजाटोली में विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी के विधायक मद से चबूतरा शेड का उद्घाटन विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी के द्वारा फीता काट कर किया गया। गांव वालों ने बताया कि बरसात एव धूप के दिनों में यहां पर कोई भी प्रोग्राम करने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था। हमलोग इस समस्या को हमारे विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी के समक्ष रखा उसने इस तुरन्त समाधान करने का काम किया और इतना सुंदर चबूतरा सेड निर्माण देने का काम किया। मौके पर मौजूद विधायक ने कहा कि पिछले कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने चबूतरा शेड का मांग किया था। गरमी बरसात के समय में इस क्षेत्र के लोगों को असुविधा होती थी। इसी को देखते हुए हमने चबूतरा शेड देने का काम किया ताकि ग्रामीणों को कोई भी असुविधा ना हो। क्षेत्र के विकास व जनता की समस्याओं को दूर करना मेरी प्राथमिकता है। अभी क्षेत्र में सभी जगह विकास का कार्य चल रहा है मुझे जानता ने जिस उम्मीद और बिस्वास से चुना है में उसी उम्मीद और बिस्वास के साथ जानता का समाधान कर रहा हूं। मौके पर विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, ठेठईटांगर प्रखंड प्रमुख बिपीन पंकज मिंज, विधायक नमन मोहम्मद कारू, अनील सुरीन, वाटर लुगुन, मुकुट डुंगडुंग, अजर कुल्लू, संजीत केरकेट्टा, भींसेंट डुंगडुंग, मंजूषा सोरेंग, प्रियंका कुल्लू, सुमित कीड़ों, विजय सोरेंग, मनीषा समद, याकूब कुल्लू, ज्योति तबीता बिलुंग, पवन केरकेट्टा आदि उपस्थित थे।