कदमा में चोरों ने घर से उड़ाए 5 लाख के जेवरात

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र के कलंगा ओल्ड फॉर्म एरिया स्थित क्वाटर नंबर 3 एलएस में 8 सितंबर की रात चोरी की घटना सामने आई है। पीड़ित राहुल कुमार सिंह ने बताया कि वे और उनका परिवार रात 8:30 बजे बिष्टुपुर जी टाउन क्लब में खाना खाने के लिए गए थे। जब वे करीब 10:10 बजे घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि घर के पीछे की खिड़की टूटी हुई थी। कमरे में रखी अलमारी और लाकर खुले हुए थे और घर का सारा सामान बिखरा हुआ था।खंगालने पर पता चला कि अलमारी से करीब 5 लाख रुपये के जेवरात और 1 लाख रुपये नकद चोरी हो गए हैं। चोरी की यह वारदात उनके बाहर जाने के दौरान हुई। इसकी सूचना 12 सितंबर को कदमा थाना में दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।