नाली का गंदा पानी निकासी को लेकर हुवे विवाद में एक महिला की मौत

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

चतरा: हंटरगंज थाना क्षेत्र के पाण्डेयपुरा पंचायत के गेजना गांव में नाली के पानी निकासी को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला का नाम सकुन्तला देवी है। बताया जाता है कि घटना के बाद से सभी आरोपी घर से फरार है। मृतका के पति हरदेव यादव ने बताया कि मेरे घर के सामने देवलाल यादव आदि ने अपने अपने घरों का गंदा पानी निकासी को लेकर एक गड्ढा खोद रखा था। ऐसे में जब भी बारिश होती तो गड्ढे का पानी ओवर फ्लो होकर मेरे घर में घुस जाता था। उक्त पानी को रोकने के लिए जब शकुंतला देवी कहने गई तो आरोपी भड़क गए और तू तू मैं मैं से शुरू हुआ विवाद हिंसक रूप ले लिया। और देवलाल यादव, जखरू यादव और रीता देवी ने मिलकर लाठी डंडे से उसपर हमला कर दिया। इस घटना में शकुंतला देवी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना की जानकारी मिलते हंटरगंज थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया। और इस मामले में मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। फ़िलहाल आरोपी फरार है।