nutan
लोहरदगा: लोहरदगा के उर्सलाइन कान्वेंट बालिका उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित सात दिवसीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर में चौथे दिन स्काउट और गाइड के विधार्थियों ने टेंट बनाने की तरीको को सीखा। विधार्थियों के द्वारा टेंट बनाने का काम भी किया गया। इसके अलावा दुर्घटना की स्थिति में प्राथमिक चिकित्सा देने के तरीकों से भी वाकिफ हुए। साथ ही पायोनियरिंग के माध्यम से सीढ़ी, पुल, झंडा पोल, अनुमान लगाना की कला को जाना। विकट परिस्थिति में रस्सी का इस्तेमाल कर स्काउट और गाइड के बच्चें किसी की जान कैसे बचा सकते हैं यह भी प्रशिक्षण प्राप्त करने का काम किया। तृतीय सोपान प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर में शामिल स्काउट और गाइड टेस्ट परीक्षा में भी सफल हो रहे हैं। पेट्रोल विधि, कैंप के रूल्स जानने वाले सभी सफल तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर के स्काउट और गाइड अब आगे राज्य पुरस्कार टेस्टिंग कैंप में शामिल हो सकेंगे। तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर में शामिल सभी स्काउट और गाइड के छात्र छात्राओं का यूआईडी बनाया गया। जो इन बच्चों की स्काउटिंग गाइडिंग की पहचान बनेगी। प्रशिक्षण शिविर में शामिल भारत स्काउट और गाइड के बच्चें बच्चियां शामिल हो रहे हैं।