Sunil Verma
रांची: अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) का प्रतिनिधिमंडल रांची विश्वविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग झारखंड सरकार के प्रधान सचिव माननीय राजीव वरुण एक्का के नाम से धुर्वा इस्थित प्रोजेक्ट भवन में मांग पत्र सोपा। मांग पत्र के माध्यम से रांची विश्वविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने कहा के राज्य के लगभग सभी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में 50 प्रतिशत से अधिक छात्र छात्राओं को अब तक स्कॉलरशिप राशि की प्राप्ति नहीं हुई है। जिसको लेकर छात्र-छात्राएं काफी परेशान है।
अभिषेक शुक्ला ने आगे कहा के राज्य के जितने भी विश्वविद्यालय हैं उनमें लगभग 80 से 90 प्रतिशत एसटी एससी ओबीसी छात्र-छात्राएं मध्यवर्ग या निम्नवर्ग घरों से आते हैं, ऐसे में उन्हें स्कॉलरशिप राशि नही मिलने से उनके एवं उनके परिवार के ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ जाता है जिससे उन्हें अपने आगे की पढ़ाई को लेकर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अभिषेक शुक्ला ने आगे कहा के के पिछले सत्र के स्कॉलरशिप राशि का पूरा भुगतान अभी तक नहीं हुआ है और राज्य सरकार द्वारा इस सत्र के लिए स्कॉलरशिप राशि का फॉर्म भरवाने की तैयारी की जा रही है जो कि किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है ,इस सत्र के स्कॉलरशिप का फार्म भरवाने से पहले राज्य सरकार को स्कॉलरशिप की बकाया राशि छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करा दे उसके बाद इस सत्र के लिए स्कॉलरशिप फॉर्म भरवाया जाए। शुक्ला ने राज्य सरकार से मांग पत्र के माध्यम से मांग रखी की ई कल्याण विभाग को जल्द से जल्द बकाया राशि उपलब्ध कराई जाए जिससे कि छात्र छात्राओं के स्कॉलरशिप की राशि प्राप्त हो सके और उनके ऊपर किसी तरह का आर्थिक बोझ न बढ़े। कल्याण विभाग के पदाधिकारी द्वारा प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्य को अस्वस्थ किया गया की बकाया स्कॉलरशिप की राशि का कार्य लगभग पूरा हो चुका है 2 सप्ताह के अंदर जितने भी छात्र-छात्राओं का आवेदन डीएलसी या एए अप्रूव्ड हुआ है उन्हें स्कॉलरशिप की बकाया राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। अभिषेक शुक्ला ने कहा की अगर राज्य सरकार द्वारा छात्र छात्राओं को स्कॉलरशिप की राशि जल्द मुहैया नहीं कराई गई तो अखिल झारखंड छात्र संघ आजसू छात्र हित में आंदोलन के लिए बाध्य होगी।