छेड़खानी के आरोप में युवक की हत्या

360° Crime Ek Sandesh Live States

Eksandeshlive Desk

पश्चिमी सिंहभूम: नक्सल प्रभावित कराईकेला थाना क्षेत्र स्थित नकटी गांव में बुधवार को खेत से एक युवक का शव बरामद हुआ है। युवक के गले में हाथ के निशान है। आशंका जतायी जा रही है कि मंगलवार देर रात युवक का गला दबाकर हत्या की गयी होगी। शव की पहचान नकटी गांव निवासी नित्यानंद गागराई (20) के रूप में हुई है।

घटना की सूचना पाकर कराईकेला थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। फिलहाल हत्या के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन चर्चा है कि युवक की हत्या लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोप में की गयी है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है।

Spread the love