छह दिनी एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2025 आज से

Ek Sandesh Live Sports

बांधगाड़ी एफसी, रांची और भगत इलेक्ट्रोनिक्स पीएमपी के बीच होगा उद्घाटन मैच , टूर्नामेंट में 16 टीमें होंगी शामिल

Eksandeshlive Desk

रांची: शहीद एतवा उरांव स्मारक न्यास और युवा विकास क्लब, बुढ़ाखुखरा, (मांडर) के संयुक्त तत्वावधान में छह दिनी शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2025 का उद्घाटन 31 अगस्त को दिन के 11 बजे से होगा। टूर्नामेंट का फाइनल पांच सिंतबर को होगा। खेल प्रभारी फ्रांसिस जेवियर खलखो और मो. साकिब ने बताया कि रांची जिला अंतर्गत मांडर प्रखंड के बुढ़खुखरा स्थित खेल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें शामिल होंगी। रविवार को एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन मैच बांधगाड़ी एफसी, रांची और भगत इलेक्ट्रोनिक्स पीएमपी के बीच होगा।
मो. साकिब ने बताया कि इस बार टूर्नामेंट में झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावा उड़ीसा, बंगाल की भी हिस्सा ले रहीं हैं। टूर्नामेंट के विजेता टीम को तीन लाख रुपये नकद और एक बड़ी ट्रॉफी और उपविजेता को 2.21 लाख रुपये नकद और बड़ी ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। वहीं तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त करनेवाली टीमों को क्रमशः 51-51 हजार रुपये नकद पुरस्कार और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। इस बार टूर्नामेंट में 31 अगस्त को उद्घाटन मैच सहित कुल तीन मैच खेले जाएंगे। वहीं पांच सितंबर को फाइनल के अतिरिक्त महिलाओं का एक फैंसी जिला स्तरीय मैच होगा।

Spread the love