छिनतई करने वाले गिरोह के तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur
रांची
: खेलगॉव थााना की पुलिस ने मोबाईल छिनतई करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में अबु तालीम उर्फ बालक, तौशिक उर्फ सोनू तौफिक उर्फ झागा, सुलतान अंसारी उर्फ टेटू उर्फ रॉकी शामिल है। इनके पास से पुलिस ने छिना हुआ दो मोबाईल बरामद किया है।
रांची के एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने राजधानी में अपराधियों के द्वारा लगातार महिलाओं के साथ चैन एवं मोबाईल छिनतई का घटनाओं को रोकने के लिए सभी थानेदार को विशेष रूप से पेट्रोलिंग करने का आदेश दिया गया है। इसी क्रम में खेलगॉव थाने की पीसीआर एवं माईक के द्वारा सघन पेट्रोलिंग किया जा रहा था। पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली की बुटी मोड़ के समीप एक व्यक्ति से बाईक सवार अपराधियों ने मोबाईल को छिनतई की है।
इस सूचना के तुरन्त पुलिस एक्शन मुड़ में आ गयी। और त्वरित कार्रवाई करते हुये अबु तालिम उर्फ बालक नेवरी फरजन नगर बीआईटी ओपी निवासी को पकड़ा। पकड़े गये अभियुक्त के निशानदेही पर दो ओर अभियुक्त तौशिक उर्फ सोनू तौफिक खिजुरटोली निवासी और सुलतान अंसारी उर्फ टेटू उर्फ रॉकी किशनपुर दोनों सदर थााना निवासी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किये गये दोनों अभियुक्तों के निशानदेही पर खेलगॉव चौक के पास से छिने गये मोबाईल को तौफिद के घर से बरामद किया। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों से पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेजा।

Spread the love