छोटे मर्ज पर रिम्स रेफर बंद करें, मरीज को बेहतर इलाज देना पहली जिम्मेदारी : डॉ. इरफान अंसारी

360° Ek Sandesh Live



sunil
रांची
: छोटे मर्ज पर रिम्स रेफर बंद करे, मरीज को बेहतर इलाज देना पहली जिम्मेदारी होगी वही एम्बुलेंस की लापरवाही से मौत हुई तो सिविल सर्जन होंगे। उक्त बातें स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि 15 अगस्त से सदर अस्पतालों में फ्री वाई-फाई, बड़े शहरों के डॉक्टरों की ओपीडी भी होगी शुरू । स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने नामकुम स्थित आईपीएच सभागार में राज्य के सभी जिलों के सिविल सर्जनों के साथ विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक की। बैठक की शुरूआत में मंत्री ने साफ शब्दों में निर्देश दिया कि सदर अस्पतालों की व्यवस्था तुरंत सुधारी जाए। मामूली बीमारियों के लिए मरीजों को रिम्स रेफर करने की आदत को बंद किया जाए। डॉक्टर, दवा और एम्बुलेंस की कमी का बहाना अब नहीं चलेगा। मरीज को बेहतर इलाज मिले यही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, जेएमएचआईडीपीसीएल के प्रबंध निदेशक अबु इमरान, जसास की कार्यकारी निदेशक नेहा अरोड़ा, एनएचएम के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा, निदेशक प्रमुख सिद्धार्थ सान्याल, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव विद्यानंद शर्मा पंकज, समेत सभी जिलों के सिविल सर्जन एवं अधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love