छतीसगढ़ शराब घोटाले की तरह, हेंमत सोरेन को फसाया गया : सुप्रियो भट्टाचार्य

360° Ek Sandesh Live Politics


sunil Verma
रांची : जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मंगलवार को हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि सुप्रीम को कोर्ट के छतीसगढ़ शराब घोटाले से संबंधित मामले में आरोपियों को राहत देने के लिए कोर्ट को धन्यवाद देता हॅू । उन्होंने कहा कि शीर्ष कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्डिंÑ के मामले को रद्द कर दिया । सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि शिकायत आयकर अधिनियम के अपराध पर आधरित थी यह पीएमएलए के अनुसार शेडयूल अपराध नही है। सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले पर जेएमएम ने खुशी जाहिर की है। सुप्रियो ने कहा कि ईडी को लेकर टिप्पणी की गयी और छतीसगढ़ में साजिश कर जिस तरह से कांग्रेस सरकार को अस्थिर किया गया । छतीसगढ में हुए शराब घोटाले को पीएमएलए के मामले को सुप्रीम कोर्ट को खारिज कर दिया । यह अब साफ हो गया कि बीजेपी कंगारू रूप में सामने आई है और वही ­ोला पीएम ने साथ ले लिया है । इस ­ोले में ईडी , सीबीआई और भष्टÑचारियों को भर लिया । इस चीज को सुप्रीम कोर्ट ने पकड़ लिया और इलेक्ट्रल बॉड को गलत साबित कर दिया । उसी तरह हमारे नेता हेंमत सोरने के साथ हुआ । चुनाव नजदीक आया तो उसे जेल में डाल दिया गया ताकि चुनाव का प्रचार कर नही सके । हेंमत सोरेन के चरित्र को दाग किया गया । हेमंत की आवाज को बंद नही किया जा पाऐगा। अंडानी को खनन करने के लिए हमारे नेता को जेल में डाला गया । अब बीजेपी की साजिश खुल कर सामने आ गयी ।इसके लिए सुप्रीम कोर्ट के प्रति धन्यवाद दिया ।पीएम अपने 10 साल के कार्यो के हिसाब दे । अपनी तरफ से किए गए भष्ट्रचार की जानकारी भी दे ।