Ranchi : श्री सनातन महापंचायत कला प्रकोष्ठ झारखंड एव डी ए वी गांधीनगर स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आज हिंदू नव वर्ष के शुभ अवसर पर कांके रोड स्थित डी ए वी गांधीनगर स्कूल में “राम उत्सव” कार्यक्रम का आयोजन धूम धाम से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में रांची के सांसद संजय सेठ ,सनातन महापंचायत के मुख्य संयोजक ललित ओझा, सनातन महापंचायत के प्रदेश कला संयोजक आशुतोष द्विवेदी, डी ए वी गांधीनगर स्कूल के प्राचार्य एस के सिन्हा, समाजसेवी अभिषेक मुकिम, सुशील मुकिम, आशा देवी, उप प्रचार्य निराकार आचार्य, जूनियर विंग स्कूल की इंचार्ज डॉ जया जयसवाल , गोंदा मण्डल बी जे पी के अध्यक्ष विकाश रवि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रथम सभी अ तिथियों ने सैकड़ों बच्चों के साथ मिलकर प्रभु श्री राम , लक्ष्मण, सीता और हनुमान के प्रारूपों की आरती किया।इस अवसर पर बच्चो ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए अदभुत प्रस्तुती देकर दर्शको का मन मोह लिया। बच्चों ने “राम आयेंगे तो अंगना सजाएंगे” गीत गाकर अद्भुत समा बांधा। मौके पर श्री सनातन महापचायत कि ओर से बच्चों एवं शिक्षकों को उपहार एवं अंगवरस्त्र देकर पुरुस्कृत भी किया गया। मौके पर मुख्य रूप से के के प्रसाद, लक्ष्मी सिन्हा, ए मनी शर्मा, निशा शर्मा, श्रुति देशमुख, प्रेरणा चंद्रा, नमिता सिंह, धर्मेंद्र कश्यप, शिखा शर्मा, तनुजा सिन्हा, अर्पणा शर्मा, जयमंती विश्वकर्मा, आयुश कुमार आदि कई शिक्षक शिक्षिकाएं एव विद्यार्थी गण उपस्थित थे।