छठ व्रतियों के लिए छठ घाट सज-धज कर तैयार , नहाए खाय के साथ चार दिवसीय महापर्व की हुई शुरुआत

360° Ek Sandesh Live Religious

Eksandeshlive Desk

बालूमाथ : लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र में तैयारियों को युद्ध स्तर पर अंतिम रूप दिया जा रहा है। छठ घाटों में साफ सफाई का कार्य लगभग पूर्ण कर लिए गए हैं। घाटों को सजाने समेत अन्य कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शनिवार को अंचल अधिकारी बालेश्वर राम व प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव के नेतृत्व में प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर अधीनस्त कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. चेताग रोड स्थित गोबरी टोला के समीप छठ व्रतियों के पवित्रता का ख्याल रखते हुए सड़क पर बह रहे नालियों के गंदे पानी को गड्ढा कर तात्कालिक समाधान किया गया।

छठ पूजा समिति के द्वारा छठ व्रतियों के लिए सड़क की साफ सफाई के साथ प्रकाश की व्यवस्था व छठ घाट पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।शनिवार को चार दिवसीय लोकआस्था का महापर्व छठ की शुरुआत नहाए खाय के साथ हो चुकी है।जिसमें छठ महापर्व कर रही पार्वतनियों के द्वारा विधिवत रूप से स्नान के बाद पूजन कर चावल दाल और लौकी का भोजन ग्रहण करने के साथ निर्जला उपवास की शुरुआत हुई। रविवार की शाम खीर भोजन का प्रसाद ग्रहण करेंगे।

सोमवार को छठ घाट में डूबते सूरज को पहला अर्घ्य व मंगलवार को उगते सूरज को दूसरा अर्घ्य के साथ चार दिवसीय अनुष्ठान का समापन होगा। इसे लेकर बाजारों में रौनक देखी जा रही है। वस्त्र सहित सब्जी, फल, ड्राई फ्रूट, दूध, पूजन सामग्री, सूप, डलिया इत्यादि की खरीदारी जोर शोर से की जा रही है। रविवार को खरना के मौके पर हिंद भारती स्वयंसेवी संस्था के द्वारा बालूमाथ प्रखंड के छठ व्रतियों को पचास रुपए प्रति लीटर दूध उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

इसकी जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष रवि कुमार सिंह ने बताया कि जिसकी बुकिंग संस्था द्वारा निर्धारित केंद्र पर की जा रही है।उन्होंने कहा कि हिंद भारती स्वयंसेवी संस्था पिछले पच्चीस वर्षों से बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में छठ व्रतियों के लिए छठ घाट की सफाई, प्रकाश की व्यवस्था, सड़कों की सफाई, ध्वनि विस्तारक यंत्र और विधि व्यवस्था बनाए रखने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते आई है।

Spread the love