छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री होंगे विष्णुदेव साय

Ek Sandesh Live Politics

बीजेपी ने खेला आदिवासी कार्ड, विधायको की बैठक में विष्णुदेव को मुख्यमंत्री बनाने पर लगी मुहर

रंजीत कुमार

रांची: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद का सस्पेंस रविवार को खत्म हो गया है. मुख्यमंत्री के रूप में आदीवासी चेहरे विष्णुदेव साय का चयन किया गया है. विधायक दल की बैठक में विष्णुदेव साय के नाम पर मुहर लगी है. इस से पहले तीन केंद्रीय पर्यवेक्षक मंत्री अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम के साथ रायपुर में नव निर्वाचित विधायको की बैठक हुई. बैठक में छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया और सह प्रभारी नितिन नवीन भी मौजूद थे.

मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके है विष्णुदेव साय

विष्णुदेव साय की पहचान सीधे सादे जमीनी नेता के रूप में रही है. पूर्व में वे रायगढ़ से सांसद और केंद्रीय मंत्री भी रह चुके है. इस बार साय कुनकुरी विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए. कुनकुरी विधानसभा छत्तीसगढ़ के जसपुर जिले में पड़ता है. जिसकी सीमाएं झारखंड के सिमडेगा विधानसभा से सटती है. झारखंड में लोकसभा चुनाव के छह माह के अंतराल में ही विधानसभा चुनाव होना है. इसलिए भी विष्णुदेव साय का चयन मुख्यमंत्री के रूप में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.