Eksandeshlive Desk
रांची: रविवार को नवोदय और मंगरु प्रॉप्टिज के संयुक्त तत्वधान में ग्राम डूंगरा मैदान जिला खूंटी में कंबल वितरण और स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों को कम्बल बांटा गया तथा सभी लोगों का बीपी, शुगर और वजन की जांच की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के सचिव मदन महतो ने कहा कि नवोदय एनजीओ का मुख्य उद्देश्य आम जनताओ की सेवा करना है। चाहे माध्यम जिस तरह का भी हो, नवोदय संस्था का इसी के लिए बनी है। हम सब लोग मिलकर संगठन के माध्यम से आम जनता तक पहुंच कर उनको निरंतर सरकारी तंत्र से जोड़ने का प्रयास करेगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रांची जिला के संयोजक आभास नाथ ने कहा जहां जहां सरकार नहीं पहुंचेगी हम नवोदयंस सेवार्थ पहुंचेंगे और यह एक निरंतर चलने वाला सिलसिला है। करम सिंह मुंडा ने कहा हमलोग आगे भी इस तरह का कार्यक्रम करेगे। आज के कार्यक्रम में मंगरु इंटरप्राइजेज के निर्देशक जीतू बड़ाईक का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जीतू एक नवोदयंन है रियल एस्टेट का का कारोबार करते है। वे हमेशा सामाजिक कार्यक्रम में नवोदय एनजीओ का सहयोग करते रहते हैं। सुरेश प्रजापति, आभाष नाथ, अखिलेश कुमार, सर्वेश्वरी कुमारी, गौरव कुमार जलधार कुमार, दीपक, सूरज कुमार धीरज प्रकाश, दिनेश कुमार, राजेश शर्मा, आदित्य उपस्थित हुए कार्यक्रम में ग्रामीणों का बहुत सहयोग रहा। साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्जुन कच्छप और जीता मुंडा ने काफी सहयोग किया।