चिरौंदी में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र की शुरूआत

Education

EKsandeshlive Desk
रांची : चेरिटेबल चार्म्स एनजीओ ने चिरौंदी, पीएम मॉल के पास एक और कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र की शुरूआत की, जहां गरीब महिलाएँ ब्यूटीशियन कोर्स कर सकती हैं। एनजीओं की चेयरपर्सन डॉ. ख्याति मुंजल ने बताया कि राज्य के विभिन्न स्लम क्षेत्रों में इस तरह के कई और कौशल विकास कार्यशालाएं शुरू की जाएंगी। चेरिटेबल चार्म्स के सभी सदस्य गरीब महिलाओं को साहस बढ़ाने और बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए समर्पित हैं।
चेरिटेबल चार्म्स एनजीओ के सदस्यों ने यह संकेत दिया कि उनका उद्देश्य गरीब महिलाओं के साथ-साथ बच्चों की शिक्षा के क्षेत्र में भी सकारात्मक परिवर्तन लाना है। इस कार्य के माध्यम से, वे गरीबी से जूझ रही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का माध्यम प्रदान कर रहे हैं, जिससे उन्हें अपने परिवारों के साथ जीवन बेहतर हो सके।
प्रभा सिंह ने कहा किया कि हम गरीब महिलाओं को अधिक स्वतंत्र बना सकते हैं, उन्हें 15 दिनों के विशेष श्रेणियों पर ग्रूमिंग देकर। मौके प्रभा सिंह, निधि जायसवाल गुप्ता, सिल्की अजमानी भी मौजूद थीं।

Spread the love