चिरकुंडा के बाउरी टोला में तीन दिवसीय भक्ता पूजा का आयोजन

Religious

Eksandeshlive Desk

चिरकुंडा : चिरकुंडा के तालडंगा स्थित बाउरी टोला में भक्ता पूजा का आयोजन किया गया हैं, इस पूजा में टोला के लोग विगत एक माह पूर्व ही तैयारियों में जुट जाते हैं और तीन दिवसीय इस पूजा में बड़े ही आस्था के साथ लोग पूजा अर्चना करते हैं। इसकि जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्य प्रदीप बाउरी ने बताया कि भक्ता पूजा भगवान शिव एवं भैरव बाबा को प्रसन्न करने के लिए किया जाता हैं जिससे आस पास के क्षेत्रों एवं टोला में सुख शान्ति और सम्रद्धि आती है। जिसके कारण प्रत्येक वर्ष पूजा का आयोजन किया जाता हैं जिसमें बड़ी संख्या में लोग पूजा करते हैं यह पूजा बाउरी टोला के पूर्वजो द्वारा किया जाता रहा हैं उसी परम्परा को आज भी टोला के लोग कायम रखे हुए हैं यह तीन दिवसीय पूजा बड़े ही हर्षोल्लास साथ मनाया जाता है। इस पूजा में सोलहआना की ओर से बली की प्रथा है ऐसा भी मानना हैं कि इस पूजा में सच्चे मन से मांगी गई हर मुरादे पूरी होती हैं इसी आस्था के साथ बाउरी टोला के लोग इस पूजा को मनाते आ रहे हैं।