Eksandeshlive Desk
पिपरवार : पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बचरा राम जानकी मंदिर परिसर में राम जानकी मंदिर पूजा समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 22 जनवरी को बचरा राम-जानकी मंदिर में भव्य पूजा अर्चना करने, 1100 दीप जलाकर मंदिर को दीया की रौशनी से जगमग करने और विशाल भंडारे का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में उपस्थित मंदिर समिति के सभी सदस्यों ने कहा कि पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में भगवान श्रीराम और माता जानकी की एक मात्र मंदिर है, इसलिए अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में भगवान श्रीराम मंदिर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की खुशी में पिपरवार क्षेत्र बचरा राम जानकी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना करना बहुत ही जरूरी है। रामभक्त श्रद्धालुओं ने कहा कि 22 जनवरी का एतिहासिक दिन युगों युगों तक याद किया जाता रहेगा। इस बैठक में मंदिर के पुजारी विकास कुमार पाठक, उमेश कुमार सिंह, हिप्पी सिंह, संजय कुमार ठाकुर, राजकुमार सिंह, ललन महतो, प्रमोद प्रजापति, राजेश कुमार सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।