चोरी की मोटरसाईकिल बरामद, दो गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshive Desk

कोडरमा: अनुदीप सिंह पुलिस अधीक्षक कोडरमा  को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि चंदवारा थाना से चोरी की गयी मोटरसाइकिल संख्या- JH02U 9679 को चोरी करने वाले चोर जामुखाण्डी स्थित आधुनिक झीगा लाईन होटल से करीब 100 मीटर आगे झाड़ी के पास मोटरसाइकिल सहित देखे गये है, मोटरसाइकिल खपाने के प्रयास में लगे है ।

उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्याक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक कोडरमा द्वारा थाना प्रभारी, चंदवारा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया । उक्त टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना स्थल पर छापामारी की गयी तथा मोटरसाइकिल चोरी करने वाले 02 अपराधी धीरज कुमार और कुन्दन कुमार कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया तथा एक विधि-विरूद्ध बालक को निरूध किया गया ।

Spread the love