Kamesh Thakur
रांची: पिठौरिया थाना की पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम रिजवान कुरैशी (28)वर्र्षीय लोअर बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी का रहने वाला है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से चोरी का मोटरसाईकिल को बरामद किया है। मो० दिलसाद दर्जी मुहल्ला का निवासी ने पिठौरिया थाना में 06 जुलाई को घर के बाहर से मोटरसाईकिल चोरी की मामला दर्ज कराया था।
पुलिस की अनुसंधान के क्रम के इस बात की पता चला कि चौली उलातु निवासी मुनीजा खातुन के घर पर एक सिल्वर रंग का ग्लैमर मोटरसाईकिल नंबर- जेएच 01बीएस-1682 है। पुलिस ने जब मुनीजा खातुन से उक्त मोटरसाईकिल के बारे में पूछताछ की तो उन्होने पुलिस को बताया कि उसके दामाद रिजवान कुरैशी ने घर में चोरी की मोटरसाईकिल को लाकर रखा है। मुनीजा खातुन के निशानदेही पर गुदरी रांची से रिजवान कुरैशी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त ने मोटरसाईकिल चोरी में अपनी संंलिप्पता स्वीकार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा जेल।