चोरी की स्कूटी से अपराधिक घटना को देते थे अंजाम, दो गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur
रांची: सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने एन्टीक्राइम चेकिंन के दौरान चोरी की स्कूटी के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में आनन्द ग्वाला और विजेन्द्र ग्लावा दोनों पश्चिम बंगाल के रहने वाला शामिल है। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर थाना क्षेत्र में अपराध को रोकने के लिए मुडला पहाड़ के पास बुधवार को एन्टीक्राईम चेकिंग पुलिस के द्वारा किया जा रहा था।
इसी दौरान एक स्कूटी पर सवार दो व्यक्ति पुलिस की गाडी को देखकर तेज रफ्तार से पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस ने पीछा कर पकडा। पकडे गये दोनो व्यक्ति से पुलिस ने स्कूटी की कागजात की मांग की। टीवीएस स्कूटी जेएच 01 डीबी-7079 की कागजात जांच करने पर पुलिस को पता चला कि स्कूटी चोरी का है। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर, ईजन नंबर और चेचिस नंबर फर्जी है। गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने पुलिस को बताया कि स्कूटी चोरी की है जिसे उन्होनें ने सिल्लीगुडी पश्चिम बंगाल से चोरी कर रांची लाये है। तथा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शहर के भिन्न भिन्न क्षेत्रों में स्थित बैंको का रैकी किया करते है। तथा बैंको से पैसो की निकासी करने वाले व्यक्तियों से छिनतई कर घटना को अंजाम देते थे। तीन मई 2024 को बोकोरा थार्मल से इन अपराधकर्मियों द्वारा एसबीआई के सामने पैंतीस हजार की छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था।
वही सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के रातु स्थित दुर्गा मंदिर के पास डेढ़ लाख रुपए की छिनतई की घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार अपराधियों के पास पुलिस ने एक स्कूटी,एक मोबाइल बरामद किया हैं। दोनों गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व अपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जेल।