मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने हजारीबाग शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

360° Ek Sandesh Live

निरीक्षण के क्रम में बीएलओ के निर्वाचन संबंधित जिम्मेवारियों के निर्वहन की ली जानकारी

Hazaribagh :मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के. रवि कुमार ने आज हजारीबाग शहर के संत रोबर्ट बालिका उच्च विद्यालय स्थित मतदान केन्द्र संख्या 288 एवं 289 का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केन्द्र पर निर्वाचन कार्य में जुड़े बीएलओ से वहां उपलब्ध संसाधनों एवं मतदान केन्द्र जागरूकता समूह के गठन एवं कार्य-कलाप, मतदान केन्द्रों पर वोलेंटियर की व्यवस्था, सामान्य मतदाता, महिलाओं ,दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं के लिए चुनाव प्रक्रिया सुगम बनाने के निमित्त की गई व्यवस्थाओं एवं तैयारियों का आकलन किया। उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने एवं, नैतिक मतदान के प्रति जागरूकता लाने, मतदान केन्द्रों पर पहुंचने में असमर्थ मतदाताओं के सुगम मतदान की प्रक्रिया, निर्वाचक सूची में
अनुपस्थित, विस्थापित एवं मृत (एएसडी) लोगों के नाम हटाए जाने संबंध में कृत कारवाई की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निदेश दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कतिपय बीएलओ की जानकारी के अभाव के कारण हुई कमियों पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि संबंधित पदाधिकारी एक- एक मतदान केंद्र के संबंध मे अपने स्तर से तैयारियों के बाबत संतुष्ट हो लें । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बीएलओ को प्रखंड/अंचल के स्तर पर उनके पुनः उन्मुखीकरण किए जाने का भी निदेश दिया।मतदान केन्द्रों के स्थल निरीक्षण के उपरांत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ बैठक कर बीएलओ के कार्यो की मानीटरिंग करने तथा मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित कराने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी मतदान केन्द्रों का वेरिफिकेशन कर न्यूनतम सुविधाओं का आकलन कर कमियों को शीघ्रता शीघ्र दूर कर लें। बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डा. नेहा अरोड़ा, उत्तरी छोटानागपुर प्रमण्डल की आयुक्त सुमन कैथरिन किस्पोट्टा, उपायुक्त नैंसी सहाय सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।