Eksandeshlive Desk
चतरा: पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन चतरा के निर्देश पर पुलिस लगातार नशा मुक्त चतरा बनाने के दिशा में प्रयासरत है। इसके तहत लगातार गाँव गाँव जाकर लोगों को अफीम पोस्ता की खेती के नही करने एवं उसके दुष्प्रभाव को लेकर जागरुक कर रही है। साथ हीं ठऊढर की धारा 47 के तहत नोटिस देते हुए लोगों से अपील की जा रही है कि ना तो अफीम पोस्ता की खेती करें और ना हीं सहयोग करें। इसी क्रम में बीते शनिवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश व अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में अफीम विनष्टीकरण हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम को ग्राम बन्दारु, रुगुद एवं नदी के किनारे वाले क्षेत्र में भेजा गया। जहाँ ग्राम रुगुद में मौके वारदात पर विनोद गंझू उम्र 40 वर्ष पिता स्व० जगन गंझु ,विजय गंझु उम्र 35 वर्ष पिता बालदेव गंझू , मोहन गंझू उम्र 35 वर्ष पिता स्व0 सहदेव गंझु तीनो साकिन बंदारु टोला रुगुद थाना लावालौंग तथा जामुन गंझू उम्र 19 वर्ष पिता झरी गंझू सा० तिलैया थाना सदर चतरा एवं प्रदीप गंझू उम्र 20 वर्ष पिता शोभी गंड्नु सा० कटिया थाना लावालौंग सभी जिला चतरा को अफीम की खेती करते हुए रंगे हांथ पकड़े गए। इन्हें वन अधिनियम दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि उनके पास से 30 अफीम पोस्ता का पौधा बरामद किया गया।छापामारी टीम में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ,प्रशिक्षु पु०उपा० महोदय चतरा वसीम रजा, थाना प्रभारी हंटरगंज सनोज कुमार , वनरक्षी महेश कुमार ,वनरक्षी मुकेश कुमार सिंह, वनरक्षी दीपक कुमार पासवान ,अनुमण्डल पुलिस पदा० चतरा के अंगरक्षक एवं लावालौंग थाना सशस्त्र बल एवं कफइ 03 सशस्त्र बल शामिल थे।