भद्रकाली मंदिर झारखण्ड के सभी तीर्थों में श्रेष्ठ : शुशील कुमार मिश्र

360° Ek Sandesh Live Religious

इटखोरी: जैसे जैसे माता का मंदिर बना साथ साथ इटखोरी क्षेत्र का विकास हुआ। यह बात बिहार राज्य के नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर निदेशक शुशील कुमार मिश्र रविवार को अपने परिजनों के साथ मंदिर पहुंचकर कहा। मां की पूजा-अर्चना के बाद वे मंदिर परिसर के सभी धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर मत्था टेककर नववर्ष में अपने परिजनों एवं समस्त भारत वर्ष के लोगों की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। वे 2003-4 वर्ष में इटखोरी प्रखंड के बीडीओ हुआ करते थे। पूजा-पाठ के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरे कार्यकाल की अवधि में मां भद्रकाली मंदिर की विकास कार्य प्रारंभ हुई थी। जो आज झारखंड सरकार एवं श्रद्धालुओं के प्रयास से अच्छे मुकाम पर पहुंच गया है। मां की पूजा-अर्चना में उनकी पत्नी विभा कुमारी, पुत्र कौशतुभ मिश्र और पुत्री डॉ त्रिशला शामिल थी।

·