अजय राज,
प्रतापपुर(चतरा): प्रतापपुर पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्यवाई कर रही है। इस दौरान शुक्रवार को पुलिस को अफीम के एक बड़े खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुआ है। घटना के बाबत प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी शुभम खंडेलवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया की चतरा एसपी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर प्रतापपुर पुलिस ने थानाक्षेत्र के एघारा गांव के टोला फलेन्दा से 13 किलो 700 ग्राम अफीम के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। बरामद किए गए अफीम की अनुमानित मूल्य लगभग 70 से 75 लाख बताई जा रही है। गिरफ्तार युवक ने बताया की अफीम को इकठ्ठा कर के बाहर के व्यापारियों को बेचा जाता था। प्रशिक्षु आईपीएस शुभम कुमार खण्डेलवाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक चतरा को गुप्त सूचना मिली थी कि फलेन्दा गांव के आदित्य कुमार के घर में भारी मात्रा में अफीम छुपा कर रखा गया है। सूचना के आलोक में तथा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तत्काल अंचलाधिकारी नित्यानन्द दास के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए निर्देशित स्थल से 13 किलो 700 ग्राम अवैध अफीम के साथ आदित्य कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार युवक से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने पुलिस को बताया कि जब्त अफीम बाहर के व्यापारियों को बेचने के लिए रखा था।इस संदर्भ में प्रतापपुर थाना कांड सं.-39/2024, सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जा रही है वहीं गिरफ्तार युवक आदित्य कुमार पिता विजय सिंह भोक्ता को न्यायिक हिरासत में शनिवार को जेल भेज दिया गया। छापेमारी दल में प्रतापपुर अंचलाधिकारी नित्यानन्द दास के अलावे एसआई कासीम अंसारी ,घोरीघाट पिकेट प्रभारी एसआई पुष्पेश्वर दास , एएसआई विरेन्द्र तिवारी सहित प्रतापपुर थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।