चरित्र निर्माण ही शिक्षा का लक्ष्य होनी चाहिए : मनोज कुमार

360° Ek Sandesh Live Sports

Mustafa Ansari

रांची/मेसरा: जवाहर नवोदय मेसरा में आयोजित तीन दिवसीय 37 वें राष्ट्रीय एटलेटिक्स का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हो गया। उक्त खेल में कुल 288 पदक जीते गए। जिसमे 96 गोल्ड,सिल्वर 97 व 95 ब्रोंज शामिल है। हैदराबाद ने कुल 67 पदक जीते जिसमे 39 गोल्ड,13 सिल्वर व 15 ब्रोंज पदक झटक कर पहले स्थान पर रहा। दूसरे स्थान पर भोपाल रहा,जिसने 53 पदक जीते। जिसमे गोल्ड 14,सिल्वर 22, ब्रोंज 17. तीसरे स्थान पर पटना ने कुल 36 पदक जीते। जिसमे गोल्ड 11,सिल्वर 12,ब्रोंज 13 शामिल है.इसी तरह लखनऊ ने कुल 35 पदक जीते.जिसमे गोल्ड 11,सिल्वर 10,ब्रोंज 14.जयपुर ने 34 पदक जीते.जिसमे गोल्ड 10,सिल्वर 11,ब्रोंज 13.चंडीगढ़ ने कुल 23 पदक जीते.जिसमे गोल्ड 5,सिल्वर 12,ब्रोंज 7.सिलोंगने कुल 23 पदक जीते। जिसमे गोल्ड 3,सिल्वर 10, ब्रोंज 10.पुणे ने कुल 16 पदक जीत कर सबसे निचले स्थान पर रहा।उसने गोल्ड 3,सिल्वर7,ब्रोंज 6 शामिल है.मुख्य अतिथि पर्यटन कला खेल एवं युवा विकास के सचिव मनोज कुमार ने समापन कार्यक्रम का विधिवत उद्घतन किया। उन्होंने कहा कि चरित्र निर्माण ही शिक्षा का लक्ष्य होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार खेल को बढ़ावा देने ले लिए पंचायत से राज्य तक कार्य कर रही है। उन्होंने अवोदय विद्यालय में बिताए भूली बिसरी यादों को याद कर अपना अनुभव साझा किया। इनके अलावे विशिष्ट अतिथि 19 झारखंड बटालियन के (एनसीसी) कर्नल दीपक शिशोदिया,लेफ्टिनेंट कर्नल कमल सिंह कापकोटी,पटना संभाग के उपयुक्त नीलम पाणी,पटना संभाग के सहायक आयुक्त एनसी कर,प्राचार्य ऐनोस केरकेट्टा ने भी अपनी बातों को रखा। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों,अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को शॉल व बुके देकर स्वागत किया गया। मौके पर एनसीसी अधिकारी अजीत मंडल के अलावे अन्य मौजूद थे।