चतरा पुलिस लाइन में दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि

360° Ek Sandesh Live

चतरा : राज्य के पुलिस महानिदेशक अजय कुमार और अतिरिक्त महानिदेशक एडीजी संजय लाटेकर ने आज चतरा पुलिस लाइन पहुंचकर कल नक्सली मुठभेड़ में वीर गति को प्राप्त हुए जवानों को श्रद्धांजलि दिया।इस अवसर पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए पुलिस महानिदेशक ने कहा की यह घटना बेहद दुखद है। इसमें दो जवान शहीद हुए है और तीन घायल हुए है।घायलों का इलाज रांची में चल रहा है।अफीम की खेती को नष्ट करने के लिए पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जाता रहा है। अभियान के सुखद परिणाम चतरा के अलावा अन्य जिलों में भी देखने को मिले है।
मौके पर जिले के उपायुक्त अबु इमरान और पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे।

Spread the love