चतुर्थवर्गीय पद पर बहाली प्रक्रिया स्थगित, अधिसूचना जारी

360°

Eksandeshlive Desk

पलामू : जिले में चतुर्थवर्गीय पद पर बहाली की प्र‍क्रिया स्थगित कर दी गयी है। जिला प्रशासन की ओर से इसे लेकर शुक्रवार अधिसूचना जारी कर दी गयी। नियमावली बनने पर बहाली प्रक्रिया पुन: शुरू होगी। इसके साथ ही फोर्थ ग्रेड बहाली के लिए 35 हजार आवेदन जमा करने वाले अभ्यर्थियों में निराशा छा गई है। बताते चलें कि 11 जून को कैबिनेट में फोर्थ ग्रेड बहाली की प्रक्रिया को लेकर चर्चा हुई थी। कैबिनेट में वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा गया था कि झारखंड में फोर्थ ग्रेड बहाली का कोई नियम नहीं है।

चर्चा के बाद कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने पलामू जिला प्रशासन को एक पत्र भेजा था, जिसकी प्रतिलिपि राज्‍य के सभी डीसी को दी गई थी। सरकार के संयुक्त सचिव आसिफ हसन ने पलामू डीसी को पत्र लिखकर बहाली प्रक्रिया स्थगित करने को कहा था। पत्र मिलने के बाद जिला प्रशासन की ओर से आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई। कार्यालय उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी पलामू की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने फोर्थ ग्रेड बहाली के लिए विज्ञापन संख्या 01/2025 को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है।

उल्‍लेखनीय है कि फोर्थ ग्रेड बहाली का विज्ञापन जारी होने के साथ ही पलामू में विवाद शुरू हो गया था। युवा लगातार विरोध कर रहे थे और इसे लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया था। पलामू से लेकर रांची तक जिला स्तर के साथ साथ लिखित परीक्षा के आधार पर बहाली प्रक्रिया पूरी करने की मांग की जा रही थी। इधर, विज्ञापन में लगभग 35 हजार अभ्यर्थियों ने नियुक्ति के लिए आवेदन किया था। नियुक्ति के लिए मैट्रिक के अंकों को मेरिट माना गया था। पलामू में बर्खास्त अनुसेवक भी अपनी सेवा समायोजन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे।

Spread the love