चुटिया के महादेव मंडा में होगा शिव बारातियों का भव्य स्वागत

Religious States

Eksandeshlive Desk
रांची : महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर वर पक्ष द्वारा प्राचीन श्री राम मंदिर शिव बारात समिति के तत्वावधान में मुनचुन राय के नेतृत्व में भव्य शिव बारात आर.पी.एफ. शिव मंदिर के प्रांगण से निकाली जाएगी, जोकि प्राचीन श्री राम मंदिर होते हुए महादेव मंडा (शिव मंदिर) तक जाएगी। शिव मंदिर में बाबा भोलेनाथ देवाधि देव महादेव का विवाह संपन्न होगा। साथ ही वधू पक्ष: महादेव मंडा स्वागत समिति के द्वारा महादेव मंडा के प्रांगण में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया है। शिव बारातियों का भव्य स्वागत किया जाएगा तथा प्रसाद वितरण किया जाएगा। इससे पूर्व शिव मंदिर में शिवरात्रि की विशेष पूजा प्रात: 4:00 बजे से ही प्रारंभ हो जाएगी। इस आयोजन में मुख्य रूप से स्वागत समिति के अध्यक्ष राजकुमार महतो, संयोजक संजय प्रसाद, संरक्षक राधेश्याम केशरी, छत्रधारी महतो, स्वामी देवेंद्र प्रकाश, लालो महतो, रवि गोप, भोला केसरी, दिलीप साहू, उदय पासवान, प्रमोद गोप, दीपक साहू, धनंजय ठाकुर, रणजीत राम, अमित साहू चुन्नू गोप, गुल्लू गोप, सुमित महतो, तपन कुमार महतो, महावीर रजक, राजेंद्र केसरी, शिवम गोप, अमन गोप आदि शामिल है।